
दिल्ली। नशे और जल्दी कमाई की हवस में लिप्त दो शातिर बदमाशों को नॉर्थ-वेस्ट जिले की महेंद्र पार्क पुलिस ने गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए इलाके में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक बटन से चलने वाली चाकू, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की है।
महेंद्र पार्क थाने के एनएस मंडी पुलिस चौकी के स्टाफ ने इलाके में अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए गश्त बढ़ा दी थी। 19 जुलाई की रात इंस्पेक्टर विजय शणवाल और एसीपी शालीमार बाग के निर्देशन में एसआई सचिन, हेड कांस्टेबल सुनील, महेश और कांस्टेबल भूपेंद्र व दशरथ टीम के साथ इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि एक युवक अवैध चाकू के साथ इलाके में वारदात की फिराक में घूम रहा है। शिमला गेट के पास संदिग्ध हालात में युवक को देख पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से बटन से खुलने वाला चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान शेख सलीम उर्फ भांडे (23) के रूप में हुई जो पहले भी लूट के केस में शामिल रह चुका है। आरोपी ने माना कि वह जल्द पैसे कमाने के लिए वारदात करने आया था। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसी दौरान उसी इलाके में गश्त कर रही टीम की नजर एक बाइक सवार पर पड़ी, जो पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने उसे पीछा कर दबोच लिया। आरोपी की पहचान शेख अलाउद्दीन (25) के रूप में हुई, जो पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा। बाइक का नंबर चेक करने पर वह चोरी की निकली, जो महेंद्र पार्क थाने में दर्ज चोरी के केस में तलाश की जा रही थी। पूछताछ में अलाउद्दीन ने दूसरी चोरी भी कबूली, जिसके आधार पर पुलिस ने उससे एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की, जो प्रशांत विहार थाने में चोरी के केस में दर्ज थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका मकसद नशे की लत पूरी करने के लिए जल्दी पैसे कमाना था।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका नेटवर्क और वारदातें तो नहीं हैं। नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त करने में कामयाब साबित हो रही है।