
नई दिल्ली। साउथ-वेस्ट जिला पुलिस की सागरपुर थाने की टीम ने गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध स्वचालित चाकू के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशु कोटिया के रूप में हुई है, जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है और महज़ 20 साल का है।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में चोरी और सेंधमारी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए एसएचओ इंस्पेक्टर राज कुमार के नेतृत्व में और एसीपी अनिल कुमार की निगरानी में एक टीम बनाई गई थी। टीम के हेड कांस्टेबल प्रवीन 29 जुलाई को इलाके की बीट नंबर 5 में गश्त पर थे। इसी दौरान नगर वन पार्क के पास एक संदिग्ध युवक को आते देख उन्होंने उसे रोका। पुलिसकर्मी को देखते ही युवक पार्क में घुस गया। शक होने पर हेड कांस्टेबल प्रवीन ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध स्वचालित चाकू मिला।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी आशु कोटिया पढ़ाई में 9वीं कक्षा तक ही गया था और फिलहाल बेरोज़गार था। पैसों की तंगी के चलते उसने नसीरपुर से किसी अंजान व्यक्ति से स्वचालित चाकू खरीदा था और लोगों को धमकाकर पैसों की उगाही कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कोई गैंग तो नहीं है और उसने चाकू कहां-कहां इस्तेमाल किया। पुलिस की यह सतर्कता इलाके में बदमाशों के हौसले पस्त करने के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।