दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महेंद्र पार्क इलाके में हुई एक अंधी लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बिरयानी दुकान के मालिक से मोबाइल छीनने की कोशिश के दौरान गोली मार दी थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित (29) और मोनू उर्फ पिंटू (23) के रूप में हुई है, जो भलस्वा डेरी के निवासी हैं।
14-15 अगस्त 2024 की रात को आजादपुर की फल मंडी के पास बिरयानी की दुकान चलाने वाले शिकायतकर्ता ज़ैद पर 4-5 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जब ज़ैद ने उनका विरोध किया तो आरोपियों में से एक ने गोली चला दी, जिससे ज़ैद घायल हो गए। हमलावर उनका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर महेंद्र पार्क थाने में FIR नंबर 414/2024 दर्ज की गई थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच के दौरान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पहले एक आरोपी गणेश को गिरफ्तार किया था। गणेश से पूछताछ के आधार पर टीम को मोहित और मोनू उर्फ पिंटू की जानकारी मिली। SI सुखविंदर सिंह को सूचना मिली कि दोनों आरोपी भलस्वा डेरी के पास गोल्फ कोर्स के सामने पार्किंग में आने वाले हैं।
इस जानकारी के आधार पर SI सुखविंदर सिंह, SI प्रदीप दहिया, SI रवि सैनी, SI पंकज सरोहा और अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे घटना की रात अपने अन्य साथियों के साथ लूटपाट करने के लिए घूम रहे थे। जब ज़ैद ने उनका विरोध किया, तो उनके साथी उदय ने गोली चलाई और उसके बाद वे मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।