दिल्ली क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-I टीम ने दो अलग-अलग मामलों में एक 15 वर्षीय नाबालिग और 23 वर्षीय युवक को ढूंढकर उनके परिवारों से मिलाने में सफलता हासिल की। ये दोनों मामले पुलिस स्टेशन ओखला इंडस्ट्रियल एरिया और नरेला के अंतर्गत दर्ज थे।
सितंबर 2024 से लापता नाबालिग को फरीदाबाद, हरियाणा के पास से ट्रेस किया गया। टीम ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए बच्चे को खोज निकाला। बच्चे को ओखला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस को सौंप दिया गया।
नरेला से लापता युवक, विशाल, को रेवाड़ी, हरियाणा से बरामद किया गया। उसकी गुमशुदगी पर दिल्ली पुलिस ने ₹20,000 का इनाम घोषित किया था। पूछताछ में पता चला कि विशाल अपनी मर्जी से घर छोड़कर गया था और किसी अपराध का संकेत नहीं मिला। युवक को नरेला पुलिस को सौंप दिया गया।
इस सफलता के लिए डीसीपी (क्राइम ब्रांच) विक्रम सिंह ने पूरी टीम की सराहना की।