दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लापता जोड़े को किया बरामद, हाई कोर्ट ने की प्रशंसा

दिल्ली के रोहिणी स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 21 वर्षीय लड़की और 24 वर्षीय लड़के को लखनऊ, उत्तर प्रदेश के गोमती नगर से सकुशल बरामद किया है। यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था।

करोल बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के एक नियंत्रण कक्ष से कॉल आई थी, जिसमें एक पीजी में रहने वाली लड़की “A” के लापता होने की जानकारी दी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि लड़की आखिरी बार एक लड़के “Y” के साथ देखी गई थी। दोनों करीबी दोस्त थे, लेकिन स्थानीय पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

4 सितंबर 2024 को, दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दी। एसीपी अरुण चौहान के निर्देशन में इंस्पेक्टर वीरेंदर कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज और महिला हेड कांस्टेबल सुкан्या की एक विशेष टीम बनाई गई।

टीम ने सबसे पहले तमिलनाडु के चेन्नई और पुडुचेरी में छानबीन शुरू की। छह दिनों तक वहां कई स्थानों पर छापे मारे गए, जिसके बाद लखनऊ में उनकी मौजूदगी का पता चला। लखनऊ के गोमती नगर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई, जहाँ लड़की को एक पीजी से और लड़के को एक फास्ट फूड शॉप से पकड़ा गया।

लड़की और लड़के ने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया और बार-बार अपने बयान बदलते रहे। उन्होंने अपने मोबाइल और लैपटॉप चेन्नई और पुडुचेरी में बेच दिए थे ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें। दोनों ने अपनी लोकेशन भी बार-बार बदली।

जांच में पता चला कि दोनों ने डेटिंग ऐप के ज़रिये दोस्ती की थी और परिवार से मतभेद के चलते साथ भागने की योजना बनाई थी। उन्होंने अपने मोबाइल का उपयोग नहीं किया ताकि उन्हें ट्रैक न किया जा सके। दोनों ने कुछ पैसे उधार लिए और दिल्ली से दूर जाकर एक नई जगह बसने का प्लान बनाया था।

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस केस को सुलझाने और दोनों को सुरक्षित बरामद करने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम, खासकर इंस्पेक्टर वीरेंदर कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज और महिला हेड कांस्टेबल सुкан्या की सराहना की है।

  • Leema

    Related Posts

    पाकिस्तानी हमले नाकाम, भारत ने दिखाई सैन्य ताक़त

    गुरुवार रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण रहे, जब पाकिस्तान की ओर से गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले की…

    सड़कें सुधरेंगी, नालियां होंगी साफ: विकासपुरी में सफाई और विकास को लेकर मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह हुए सख्त

    नई दिल्ली, 08 मई 2025:दिल्ली को स्वच्छ और नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पाकिस्तानी हमले नाकाम, भारत ने दिखाई सैन्य ताक़त

    पाकिस्तानी हमले नाकाम, भारत ने दिखाई सैन्य ताक़त

    सड़कें सुधरेंगी, नालियां होंगी साफ: विकासपुरी में सफाई और विकास को लेकर मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह हुए सख्त

    सड़कें सुधरेंगी, नालियां होंगी साफ: विकासपुरी में सफाई और विकास को लेकर मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह हुए सख्त

    थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता ज़रूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके” – विजेंद्र गुप्ता

    थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता ज़रूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके” – विजेंद्र गुप्ता

    नर्सें सिर्फ सेवा नहीं, शक्ति हैं – GTB अस्पताल में इंटरनेशनल नर्सेज डे पर बोले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    नर्सें सिर्फ सेवा नहीं, शक्ति हैं – GTB अस्पताल में इंटरनेशनल नर्सेज डे पर बोले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई के लिए क्लाउड-सीडिंग का सहारा, कैबिनेट ने दी 3.21 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

    दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई के लिए क्लाउड-सीडिंग का सहारा, कैबिनेट ने दी 3.21 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

    दिल्ली में कुख्यात चेन्नू गैंग का सदस्य अर्शद गिरफ्तार, पैरोल से फरार था हत्या का आरोपी

    दिल्ली में कुख्यात चेन्नू गैंग का सदस्य अर्शद गिरफ्तार, पैरोल से फरार था हत्या का आरोपी