
दिल्ली। उत्तरी जिला पुलिस की सराय रोहिल्ला थाना टीम ने तकनीकी जांच और लगातार छापेमारी के बाद एक शातिर चोर सागर मिश्रा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से करीब 31 हजार रुपये नकद, करीब 35 ग्राम सोने के गहने और ताले तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं।
दरअसल, 22 मई को सराय बस्ती इलाके की एक महिला ने शिकायत दी थी कि वह अपनी बहन के घर गई थी, इसी दौरान उसके घर का ताला तोड़कर चोर एक लाख रुपये नकद और लगभग 100 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ले गए। मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने इलाके के 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुराने रिकॉर्ड खंगालने पर फुटेज से आरोपी सागर मिश्रा की पहचान हुई, जो पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी और सेंधमारी के 27 मामलों में शामिल रह चुका है।
सागर मिश्रा को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर आखिरकार आरोपी को दया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सागर ने बताया कि उसने चोरी के गहने अपने परिचित शुभम को बेच दिए थे, जो करोल बाग के रायगढ़पुरा इलाके में सुनारों की दुकानों में सफाई का काम करता था। पुलिस ने शुभम को भी पंजाबी बाग इलाके से गिरफ्तार कर उसके घर से करीब 35 ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में सागर ने कबूल किया कि उसने सराय बस्ती में दो महीने पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने चोरी से मिले पैसों को नशे और ऐशो-आराम में उड़ा दिया। आरोपी शुभम ने बताया कि वह सोना साफ करने के नाम पर कचरे में मिले सोने को छांट कर बेचता था, लेकिन आसान पैसे कमाने के लालच में चोरी का सोना खरीदने-बेचने लगा।
फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़ी कड़ी दर कड़ी जोड़ने में लगी है और बाकी बचे गहनों और नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तरी जिला पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर बड़ी चोट मानी जा रही है।