दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात नीरज बावानिया गैंग के सदस्य और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी राकेश उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे 45 से ज्यादा संगीन मामलों में शामिल होने के आरोप हैं। वह बिंदापुर थाने का घोषित ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ और ‘बैड कैरेक्टर’ है।
क्राइम ब्रांच की टीम को खुफिया जानकारी मिली कि राकेश, जो जमानत पर फरार चल रहा था, सूरजकुंड कॉलोनी, दिल्ली में छिपा है। इंस्पेक्टर अमित सोलंकी की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए
डीसीपी क्राइम-2, भिषम सिंह ने कहा, “यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई है। राकेश की गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों के खुलासे होने की संभावना है।”
पुलिस ने राकेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।