दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक जनरल स्टोर के मालिक को अवैध पटाखे रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जिले की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग एक टन अवैध पटाखे जब्त किए हैं, जो जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थे।
विशेष स्टाफ के निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापा मारकर 22 वर्षीय आरोपी, जतिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया। टीम ने आनंद पर्वत के थान सिंह नगर इलाके में छापा मारते हुए लगभग 995.410 किलो अवैध पटाखे बरामद किए, जिनमें 47 प्रकार के पटाखे शामिल थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये पटाखे बिना किसी वैध लाइसेंस के हरियाणा के पटौदी से खरीदे थे, जिन्हें वह आगामी त्योहारों के दौरान बेचने की योजना बना रहा था।
आरोपी द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में बिना सुरक्षा उपायों के पटाखों का भंडारण किए जाने से जनसुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। पुलिस ने आरोपी पर सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने और बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पटाखों की आपूर्ति में और कौन-कौन शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध रूप से पटाखे खरीदने और बेचने से बचें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।