दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन्स यूनिट की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पहले स्नैचिंग के एक मामले में वांछित था और काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना और मैन्युअल निगरानी के आधार पर उसे धर दबोचा
आरोपी की पहचान जवाहिर (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 4, धमाल बारी, किशनगंज, बिहार के रूप में हुई है। जवाहिर को पहले न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज स्नैचिंग के मामले में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
ऑपरेशन के तहत, पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी और मैन्युअल निगरानी करते हुए जवाहिर के बारे में जानकारी इकट्ठा की। 12 अक्टूबर 2024 को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे कमला मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ASI सुनील कुमार, ASI सचिन, HC दिलशाद, HC मनीष कुमार, कॉन्स्टेबल भगीरथ और दीपक की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
दिल्ली पुलिस का उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है, जिससे फरार अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।