दिल्ली पुलिस की वजीराबाद थाना टीम ने मात्र 12 घंटे के भीतर दो शातिर स्नैचर और ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी, बिलाल उर्फ साहिल (24) और शेख जाकिर उर्फ अर्जुन उर्फ गुर्जर (21), एक चोरी की मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे और उन्होंने बुराड़ी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया था।
30 नवंबर 2024 को मोहम्मद अकील खान ने वजीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वे जगतपुर जा रहे थे, तभी दो अज्ञात लोग एक काली हीरो स्प्लेंडर बाइक पर आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
जांच टीम ने तकनीकी साधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया। गुप्त सूचना के आधार पर शाह आलम बंध मार्ग पर जाल बिछाया गया और 1 दिसंबर 2024 की रात 2:15 बजे बिलाल को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके साथी शेख जाकिर को भी पकड़ा गया और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।
डीसीपी (उत्तर जिला) राजा बंथिया ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध करते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ वजीराबाद और आदर्श नगर थानों में दर्ज मामलों को सुलझा लिया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में डर का माहौल है। मामले की जांच जारी है।