
दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत 18 फरवरी 2025 को दिल्ली आर्म्ड पुलिस (DAP), IFSO और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जागरूकता कार्यक्रम और संगीतमय प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य साइबर अपराध रोकथाम और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण दिल्ली पुलिस ब्रास और पाइप बैंड व ऑर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति रही, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
IFSO ने एक मॉडल साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित कर आम जनता को साइबर सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने एक स्नेक्स एंड लैडर्स गेम और क्विज कॉम्पिटिशन के जरिए यातायात नियमों को रोचक और मजेदार तरीके से समझाया, जिसमें खासतौर पर बच्चों और युवाओं की भागीदारी देखने लायक थी।
सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। संगीत और जागरूकता के इस संगम ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि दिल्ली पुलिस के जन-जागरूकता और सुरक्षित समाज के प्रति संकल्प को भी मजबूती से सामने रखा।