
उत्तर-पश्चिमी जिले की महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस ने आज़ादपुर मंडी इलाके में सक्रिय ‘रोप कटिंग गैंग’ के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से बटन से खुलने वाले दो खतरनाक चाकू भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय आमिर और 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है, जो पहली बार पकड़े गए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों का तरीका बेहद शातिर था। ये लोग रात के वक्त मंडी इलाके में खड़े ट्रकों की रस्सियां काटकर उसमें भरे महंगे मौसमी सब्जियों के बोरों पर हाथ साफ करते थे। अगर कोई ड्राइवर या हेल्पर रोकने की कोशिश करता, तो चाकू दिखाकर उसे डराते और फरार हो जाते।
21 जुलाई को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पहले A-ब्लॉक कॉर्नर, आउट गेट रोड, आज़ादपुर मंडी के पास एक संदिग्ध को देखा। पुलिसकर्मियों को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन सतर्क हेड कांस्टेबल अजय कुमार और विजय शंकर ने तुरंत पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। उसकी तलाशी में एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आमिर बताया।
इसी दिन दूसरे मामले में सर्विस रोड, बैंक कॉम्प्लेक्स के पास गश्त कर रही टीम ने भी एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। वह भी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और एएसआई महादेवा ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई और उसके पास से भी एक बटन वाला चाकू मिला।
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे ट्रकों की रस्सियां काटकर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि कहीं ये दोनों किसी बड़ी गैंग से जुड़े तो नहीं हैं और इनके खिलाफ पहले कोई वारदात दर्ज तो नहीं है।