
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब की तस्करी पर करारा प्रहार करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर काम कर रहे एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कलूराम नामक व्यक्ति को कृष्णा नगर स्थित ईआर-II यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। टीम ने आरोपी के कब्जे से 21 कार्टन (कुल 1,050 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की, जिन पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’ अंकित था। इसके अलावा शराब की सप्लाई में इस्तेमाल की जा रही मारुति स्विफ्ट कार (मॉडल 2022) भी जब्त कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक एएसआई इन्द्रवीर, एएसआई अश्वनी, एएसआई सोमनाथ और हेड कांस्टेबल महिपाल समेत इंस्पेक्टर उमेश राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने डीसीपी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की। 24 जुलाई को टीम को सूचना मिली थी कि एक मारुति स्विफ्ट कार से अवैध शराब सप्लाई की जा रही है। इसी के बाद आली गांव के पास दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पूछताछ में कलूराम ने खुलासा किया कि उसने यह शराब हरियाणा के फरीदाबाद से अपने साथी देवेंद्र के इशारे पर मंगवाई थी। वह करीब 2-3 साल से देवेंद्र के संपर्क में था, जिसने उसे आसान पैसे कमाने का लालच देकर इस गोरखधंधे में उतारा था। तभी से कलूराम दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में अवैध शराब की आपूर्ति करता आ रहा था। पुलिस रिकॉर्ड में भी कलूराम पहले से नामजद है। उस पर साल 2024 में भलस्वा डेयरी थाने में भी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां-कहां फैला है और बाकी सप्लायर्स कौन हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब, ड्रग्स और हथियारों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।