
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कीर्ति नगर स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो विदेशी नागरिकों से फ्लाइट बुकिंग और रिफंड के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी कर रहा था। इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड और AVS Holidays का डायरेक्टर, अक्षय शर्मा (उम्र 40) गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी विदेशी नागरिकों—खासकर अमेरिका, कनाडा और यूके के लोगों—को निशाना बनाकर पहले फर्जी वेबसाइट्स और विज्ञापनों के जरिए फ्लाइट बुकिंग का झांसा देता था। बुकिंग के बाद उन्हीं ग्राहकों के नाम पर फर्जी डेथ सर्टिफिकेट या मेडिकल दस्तावेज बनाकर एयरलाइंस से रिफंड की मांग की जाती थी। इसमें से कुछ रकम पीड़ितों को वापस दी जाती थी, जबकि बाकी पैसे आरोपी अपने पास रख लेते थे।
पुलिस की जांच में 36 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और 4 हार्ड ड्राइव सहित कई डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं, जिनमें सैकड़ों फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं।
अभियान का नेतृत्व एसीपी विजय गहलावत के अधीन विशेष टीम ने किया, जिसमें तकनीकी विश्लेषण, फोरेंसिक जांच और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के जरिए गिरोह को ट्रैक किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वर्षों से इस प्रकार के फर्जीवाड़े में लिप्त होने की बात स्वीकार की है।
यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अब पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की तलाश, पैसों के लेनदेन की जांच और विदेशी एजेंसियों से तालमेल में जुटी है, ताकि इस ठगी के पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके।