नई दिल्ली, 29 नवंबर 2024 – नई दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित हुए ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड्स 2024 में वेलनेस, फिटनेस और लाइफस्टाइल को अपनाने वाले अद्भुत व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। इस भव्य समारोह ने एक बार फिर साबित किया कि स्वास्थ्य और फिटनेस सफलता की कुंजी हैं।
इस इवेंट को पेश किया गया ऑस्ट्रिया टूरिज्म (लक्ज़री डेस्टिनेशन पार्टनर), द ललित, नई दिल्ली (हॉस्पिटैलिटी पार्टनर), गैबिट (फिटनेस पार्टनर), बीएमडब्ल्यू इंफिनिटी कार्स (लाइफस्टाइल पार्टनर), जस्ट हर्ब्स (ब्यूटी पार्टनर), और सिल्हूट सैलून (हेयर और मेकअप पार्टनर) द्वारा।
इस साल का इवेंट बेहद खास रहा, जिसमें बॉलीवुड, फैशन, और फिटनेस जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। रिद्धिमा कपूर साहनी, नुसरत भरुचा, चित्रांगदा सिंह, अपारशक्ति खुराना, सैयामी खेर, त्रिपत सिंह, अंकुर वारिकू, पर्वतारोही शीतल राज, और मालिनी अग्रवाल जैसे सितारे इस समारोह का हिस्सा बने।
शाम को और खास बनाया सिंगर आस्था गिल की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने, जिसने मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
अवार्ड्स का निर्णय किया एक प्रतिष्ठित जूरी ने, जिसमें शामिल थे:
- राजीव मखनी (टेक गुरु)
- सुनील सेठी (एफडीसीआई चेयरमैन)
- डियाने पांडे (सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट)
- गौरव गुप्ता (गैबिट के संस्थापक और सीईओ)
- निश्छिंत सिंह (समग्र स्वास्थ्य कोच)
- आशीष सोनी (प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर)
ग्लोबलस्पा इंडिया और मिडिल ईस्ट की मुख्य संपादक परिनीता सेठी ने कहा,
“ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड्स केवल फिटनेस का जश्न नहीं है, बल्कि उस विचार का उत्सव है, जिसमें स्वास्थ्य और आत्म-देखभाल को जीवन का अभिन्न हिस्सा माना जाता है।
पिछले सालों में इस मंच ने अनिल कपूर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, और शाहिद कपूर जैसे दिग्गजों को सम्मानित किया है। इस बार भी यह इवेंट फिटनेस और वेलनेस को नई पहचान देने में सफल रहा।
यह अवॉर्ड्स शो उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो अपने व्यस्त जीवन में भी स्वास्थ्य और संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हैं। यह दर्शाता है कि फिटनेस और सफलता साथ-साथ चल सकते हैं।
ग्लोबलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड्स का यह 7वां संस्करण, वेलनेस और फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हुआ।