
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिले की वेलकम थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक बदमाश घोषित हिस्ट्रीशीटर भी है, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने लूट के दौरान छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
18 जुलाई को सुबह करीब साढ़े चार बजे रविंदर शाद नामक 62 वर्षीय बुजुर्ग जब कांती नगर रेड लाइट से ऑटो से उतरकर विजय पार्क मौजपुर की तरफ पैदल जा रहे थे, तभी पीली मिट्टी जनता मजदूर कॉलोनी के पास पीछे से आए दो युवकों ने उन्हें जबरन रोका, मारपीट की और उनका मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
इंस्पेक्टर रूपेश खत्री की अगुवाई में एसआई धीरेंद्र, एएसआई रामबीर और हेड कांस्टेबल हरेंद्र, ललित और कुलदीप की टीम ने एसीपी भजनपुरा श्री विवेक त्यागी के मार्गदर्शन में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मैन्युअल सोर्स से सुराग जुटाए। छानबीन के बाद टीम ने मुख्य आरोपी नासिर अब्बास को मुजफ्फरनगर, यूपी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नासिर ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपने साथी नजीर खान उर्फ भूरा का नाम उजागर किया, जिसे लोनी, गाजियाबाद से दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि नासिर यूपी में पहले भी छह मामलों में शामिल रह चुका है जबकि नजीर खान वेलकम थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई पुराने मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनसे जुड़े किसी और आपराधिक नेटवर्क का भी खुलासा हो सके। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को इलाके में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी कामयाबी बताया है।