
दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के प्रसाद नगर थाने की पुलिस टीम ने वाहन चोरी और घर में सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, सोने-चांदी के गहने और चोरी के उपकरण भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाला एक गैंग दिल्ली में वाहन चोरी और घरों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर विकास डाबास के नेतृत्व में एसआई गौरव, हेड कांस्टेबल विष्णु, अभिनव कुमार, सुनील धवन, मनोज और कांस्टेबल मनजीत व उदयभान की टीम बनाई गई। इस टीम ने इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा (एसएचओ प्रसाद नगर) और डीसीपी अशीष कुमार के मार्गदर्शन में तकनीकी निगरानी और CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों का पीछा किया।
20 जुलाई को टीम ने पहाड़गंज के चित्रगुप्त रोड, चुना मंडी इलाके में जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजवीर सिंह, गुरदीप सिंह (दोनों इंदौर, मध्यप्रदेश) और करन सिंह (नंदुरबार, महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, राजवीर सिंह इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और पहले भी दिल्ली में चोरी के चार मामलों में शामिल रह चुका है।
तलाशी के दौरान इनके पास से करीब 41 ग्राम सोना, 19 ग्राम चांदी, चार चांदी के ब्रेसलेट और घर में सेंधमारी व वाहन चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातों की बात कबूल की है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद एक होंडा शाइन बाइक भी बरामद की, जो पूर्वी जिले के शकरपुर इलाके से चोरी हुई थी। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर तीन और बाइक बरामद कर ली गईं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज 15 मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें सराय रोहिल्ला, करोल बाग, प्रसाद नगर, लक्ष्मी नगर और राजौरी गार्डन जैसे इलाके शामिल हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों और चोरी के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। आगे की जांच जारी है।