
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए झारखंड के कुख्यात जामताड़ा से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताकर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से केवाईसी अपडेट के नाम पर ₹10.80 लाख की ठगी की थी।
पीड़ित को पहले कॉल कर ₹588 की फर्जी डेबिट जानकारी दी गई और एक लिंक भेजकर उसे केवाईसी अपडेट करने को कहा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उसके मोबाइल में एक फर्जी ऐप इंस्टॉल हो गया, जिससे आरोपी रियल टाइम OTP और अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल कर सके। कुछ ही दिनों में उसके खाते से लाखों रुपये अलग-अलग ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट ऐप्स के जरिए ट्रांसफर कर दिए गए।
जांच के बाद पुलिस टीम ने जामताड़ा में स्थानीय भेष में दो दिन तक निगरानी रखी और मुख्य आरोपियों मुजफ्फर जिलानी, अफताब अंसारी और मोहम्मद इकबाल रज़ा को गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच स्मार्टफोन, छह सिम कार्ड और एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ठगी के पैसे को डिजिटल वॉलेट, गेमिंग ऐप्स और फर्जी खातों के जरिए घुमाकर नकद में निकालते थे। जांच अब भी जारी है और पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से सतर्क रहें और कभी भी अपने बैंक डिटेल्स साझा न करें।