फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म “फतेह” का गाना ‘हिटमैन’ और फिल्म का टीज़र दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर सोनू सूद और यो यो हनी सिंह खुद मौजूद थे।
सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म “फतेह” का यह दूसरा गाना, ‘हिटमैन,’ एक धमाकेदार डांस एंथम है। इस गाने के बोल लियो ग्रेवाल ने लिखे हैं, जबकि इसे बेहतरीन ढंग से कोरियोग्राफ किया है बॉस्को मार्टिस ने।
सोनू सूद ने यो यो हनी सिंह के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी यात्रा तब शुरू हुई जब हम सालों पहले चंडीगढ़ में मिले थे। उस समय भी हनी का संगीत लोगों की धड़कन था, और आज भी है। हिटमैन के लिए उनके साथ काम करना मेरे लिए भाग्यशाली अनुभव जैसा है।”
यो यो हनी सिंह ने भी सोनू सूद के साथ अपने लंबे रिश्ते को याद करते हुए कहा, “मैं सोनू सर को 16 साल से जानता हूं। उन्होंने उस वक्त कई प्रोड्यूसर्स से मेरे लिए बात की और मुझे फिल्मों में काम दिलाने की कोशिश की। जब फतेह की बात आई तो मैंने उन्हें एक रफ गाना सुनाया था, लेकिन सोनू पाजी के लिए मैंने खास गाना बनाया। ‘हिटमैन’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मेरे दिल से उनके लिए एक खास तोहफा है।”
यह फिल्म साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक रोमांचक कहानी पर आधारित है। “फतेह” को ज़ी स्टूडियोज़ के उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शन्स की सोनाली सूद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अजय धामा इसके सह-निर्माता हैं।
“फतेह” 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।