
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक कुख्यात गैंगस्टर को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कापिल उर्फ घोड़ा के रूप में हुई है, जो हाशिम बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य और योगेश भाटी का खास गुर्गा बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो आधुनिक बरेटा पिस्टल, एक देसी कट्टा और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम को हेड कांस्टेबल आशीष के जरिये पुख्ता सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के एटा से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला एक शातिर बदमाश दिल्ली में Outer Ring Road, गोपालपुर के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में एसआई अर्जुन, हेड कांस्टेबल आनंद, हेड कांस्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल आशीष की टीम ने एसीपी अनिल शर्मा की निगरानी में ट्रैप लगाया और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बरेटा की दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में कापिल ने खुलासा किया कि वह हाशिम बाबा गैंग का हिस्सा है और फिलहाल जेल में बंद गैंगस्टर योगेश भाटी के इशारों पर काम कर रहा था। हथियारों की यह खेप उसे ‘गोलू’ नाम के एक सप्लायर से मिली थी, जो एटा, यूपी का रहने वाला है और इस तस्करी नेटवर्क का अहम कड़ी माना जा रहा है। इस नेटवर्क को जेल से ही ऑपरेट किया जा रहा था।
गिरफ्तार गैंगस्टर कापिल का आपराधिक इतिहास भी खौफनाक है। उसके खिलाफ पहले भी लूट के चार मामले दर्ज हैं, जिनमें डीबीजी रोड, मोती नगर और पटेल नगर थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक कापिल दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई कर गैंग की ताकत बढ़ा रहा था। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है।