
दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 28 कार्टन यानी करीब 1400 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई है, जिसे हरियाणा से दिल्ली लाया जा रहा था। शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई वॉक्सवैगन पोलो कार को भी जब्त कर लिया गया है।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के निर्देशन में स्पेशल स्टाफ की टीम को इलाके में हरियाणा से अवैध शराब की सप्लाई पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एएनपीआर कैमरों की मदद और स्थानीय स्रोतों के जरिए गुप्त सूचनाएं जुटाई गईं। 10 जुलाई को एचसी विजेंद्र को एक पुख्ता सूचना मिली कि एक वॉक्सवैगन कार से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विश्वेंद्र की अगुवाई में एचसी विजेंद्र, एचसी देव प्रकाश, एचसी बच्चू सिंह, कांस्टेबल परविंदर, कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल रवि की टीम ने रेड डाली।
टीम ने रेडिसन ब्लू होटल द्वारका के पास से अमित (24) और सनी (23) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं और बेरोजगारी की वजह से जल्दी पैसा कमाने के लालच में शराब तस्करी के धंधे में उतर गए थे। पूछताछ में पता चला कि ये लोग हरियाणा से सस्ती शराब लाकर दिल्ली में बेचते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार और किन लोगों से जुड़े हैं और दिल्ली में यह शराब किसे सप्लाई की जानी थी। इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस ने न केवल लाखों की अवैध शराब जब्त की है बल्कि राजधानी में शराब तस्करी के नेटवर्क पर भी बड़ा झटका दिया है।