
दिल्ली। मेट्रो में यात्रियों से मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड चुराकर पैसे उड़ाने वाले गैड्डीबाज़ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली मेट्रो यूनिट की यमुना डिपो मेट्रो पुलिस और स्पेशल स्टाफ ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशिक उर्फ कोबरा, इरफान उर्फ आलू और तौहीद उर्फ मधु के तौर पर हुई है, तीनों बवाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुए मोबाइल, एटीएम-क्रेडिट कार्ड और 42 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पूरा मामला 6 जुलाई को सामने आया जब आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री विपिन से गैंग के इन तीनों सदस्यों ने दो मोबाइल, तीन एटीएम-क्रेडिट कार्ड और 50 हजार रुपये नकद उड़ा लिए थे। यही नहीं, बाद में चोरी हुए एटीएम और क्रेडिट कार्ड से आरोपियों ने 94 हजार रुपये निकालकर भी उड़ा दिए।
पकड़े गए आरोपी लिफ्ट और एस्केलेटर में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की मदद से आरोपियों की पहचान की और बवाना में छापा मारकर पहले तौहीद को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद हुई। पूछताछ और रिमांड में अशिक और इरफान भी पकड़ में आ गए।
तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और पढ़े-लिखे नहीं हैं। इनकी गिरफ्तारी से मेट्रो और अन्य इलाकों के तीन और मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें नजफगढ़, नेहरू प्लेस मेट्रो और आजादपुर मेट्रो स्टेशन में इसी तरह की चोरी हुई थी।
दिल्ली मेट्रो पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी सफलता है और ऐसे गैंग्स पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।