आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की केंद्रीय चुनाव समिति ने 21 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस सूची में नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, और बादली से देवेंद्र यादव जैसे मजबूत उम्मीदवारों को चुना गया है।
कांग्रेस ने सामाजिक विविधता को ध्यान में रखते हुए सुल्तानपुर माजरा (एससी) से जय किशन, अंबेडकर नगर (एससी) से जय प्रकाश, और ग्रेटर कैलाश से गरवित सिंघवी जैसे चेहरे शामिल किए हैं। वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक और चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने दिल्ली के युवा और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाए रखा है।
पार्टी ने नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और तिलक नगर से पीएस बावा जैसे वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा जताया है। इसके अलावा, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, चतरपुर से राजिंदर तनवर, और शालीमार बाग से प्रवीण जैन को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने दिल्ली की राजनीतिक जमीन पर नए उत्साह और रणनीति के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी की है। इस सूची को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया, जो पार्टी की जीत की संभावनाओं को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। आगामी चुनाव में कांग्रेस का यह कदम दिल्ली की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।