
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025:
द्वारका जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिंदापुर थाने की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। सेक्टर-3, द्वारका इलाके में सक्रिय एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान संजय (उम्र 34) निवासी फेज-3, सेक्टर-3, द्वारका के रूप में हुई है, जो खुद भी नशे का आदी है और दूसरों को भी इसकी लत लगाने का काम करता था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय सेक्टर-3 स्थित एक पार्क के पास नशीली दवाएं बेचने आने वाला है। सूचना मिलते ही HC महेश, HC जयभगवान और HC नीरज की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संजय को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 9 बुप्रेनोर्फीन एवं सबलिंगुअल वर्नर एन टैबलेट्स और 8 फेनिरामीन मलेट इंजेक्शन (10 एमएल प्रत्येक) बरामद किए गए।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि संजय पूर्व में भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है। उसने पूछताछ में कबूला कि वह काम-धंधा नहीं करता और नशे की लत को पूरा करने के लिए प्रतिबंधित दवाएं बेचता है।
बिंदापुर पुलिस की यह कार्रवाई ‘नशामुक्त द्वारका’ अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दर्शाता है कि दिल्ली पुलिस राजधानी को ड्रग्स फ्री जोन बनाने के संकल्प पर मजबूती से काम कर रही है।