
द्वारका जिले की साउथ थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर इलाके में हो रही चोरियों और लूटपाट की वारदातों पर बड़ा पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से बटन से खुलने वाला चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी का नाम कुलदीप उर्फ मोटा (32) है जो पहले भी 9 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
13 मई को द्वारका साउथ थाना इलाके में एक बाइक सवार के साथ लूट की वारदात हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस टीम ने इलाके के 80 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी बीच हेड कांस्टेबल मनोज को सूचना मिली कि सेक्टर-7 स्थित भैंसो वाला पार्क में एक लुटेरा अवैध हथियार के साथ मौजूद है। मनोज ने SHO को सूचित किया लेकिन आरोपी भागने लगा तो मनोज ने अकेले दम पर उसे धर दबोचा।
पकड़े गए कुलदीप ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह दवाइयां डिलीवरी करने वाले बॉयज के बैग भी मेडिकल शॉप्स के बाहर से चुराता था और वारदातों से मिले पैसों से ऐशो-आराम की जिंदगी जीना चाहता था। पुलिस ने कुलदीप से चोरी की स्कूटी और बटनदार चाकू जब्त कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से चोरी और लूट के 8 मामलों का खुलासा हुआ है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के साथ और कौन लोग जुड़े थे और चोरी का माल कहां खपाया जाता था। HC मनोज की सतर्कता और हिम्मत से इस शातिर लुटेरे पर शिकंजा कस पाया है।