नई दिल्ली, 1 सितंबर 2024: वी3एस मॉल, निर्माण विहार में सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” का विशेष शो आयोजित किया गया। इस विशेष शो का आयोजन साधु-संतों के लिए किया गया, जिसमें उन्होंने धर्म और समाज के विभिन्न पहलुओं पर आधारित इस फिल्म को देखा और सराहा। यह आयोजन शाम 5:10 बजे हुआ।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए माननीय न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने फिल्म की विषयवस्तु की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की फिल्में समाज में जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन सकती हैं। उन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक आवश्यक कदम बताया।शो के बाद साधु-संतों ने भी अपने विचार साझा किए और फिल्म के संदेश की सराहना की। उनका मानना था कि इस प्रकार की फिल्मों के माध्यम से समाज को सही दिशा में मार्गदर्शन मिल सकता है।प्रमुख आकर्षण फिल्म “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” की विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल की उपस्थितिसाधु-संतों द्वारा फिल्म की समीक्षा और सराहनाइसफिल्म के सह निर्माता छत्रपाल सूर्यवंशी ने कहा की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म सभी को देखनी चाहिए उन्हें मालूम चलना चाहिए कि देश के राज्यों में क्या हालत है
श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव धूमधाम से संपन्न
नई दिल्ली।अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य और विश्व वैष्णव राज सभा के पूर्व प्राचार्य, नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपद 108 त्रिदंडीस्वामी श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी…