
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिले के नंद नगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक जुआरी को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से ताश के 52 पत्ते और 10,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को इंस्पेक्टर आनंद यादव, एसएचओ नंद नगरी के नेतृत्व में एएसआई प्रमोद, एचसी दीपक नगर, एचसी दीपक और कांस्टेबल दीपक चाहर की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को जिला पार्क के अंदर जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम ने बिना वक्त गंवाए पार्क में दबिश दी तो कुछ लोग ताश खेलते दिखे। पुलिस को देखते ही बाकी लोग ताश के पत्ते फेंककर भाग गए, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरुख (28) निवासी नंद नगरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और जुए में लगाए गए 10,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में शाहरुख ने खुलासा किया कि उसके साथ कुछ अन्य लोग भी जुआ खेल रहे थे, जिनकी तलाश जारी है। नंद नगरी थाने में आरोपी के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके में जुआ और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।