
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नरेला में हुए सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय उर्फ अक्षय खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी कुख्यात अपराधी है और उस पर पहले से ही लूट और वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच आरके पुरम टीम के इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में एसआई अमित, हेमंत कुमार, प्रमोद, मुकेश सिंह और एएसआई सिद्धार्थ, रामदास समेत कई कर्मियों ने एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में यह गिरफ्तारी की। आरोपी को दिल्ली के नरेला इलाके में सफियाबाद मोड़ के पास से पकड़ा गया, जहां वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर छुपा हुआ था।
घटना 20 दिसंबर 2024 की है, जब शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ नरेला स्थित घर पर था। उसी दौरान अजय उर्फ अक्षय, रवि उर्फ कैदी, आशीष और साहिल जबरन घर में घुसे और हिमांशु पर चाकू और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता अजय तब से फरार था।
पुलिस के मुताबिक अजय की उम्र 23 साल है और वह हरियाणा के सफियाबाद गांव का रहने वाला है। आरोपी आठवीं तक पढ़ा है लेकिन किशोरावस्था में ही गलत संगत में पड़ गया और नशे की लत में अपराध की दुनिया में उतर गया। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने पहले नरेला में अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट की और बाद में जमानत पर बाहर आने के बाद हिमांशु की हत्या की साजिश रची।
क्राइम ब्रांच को हाल ही में अजय की दिल्ली-एनसीआर में मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। गैर-जमानती वारंट भी पहले ही जारी हो चुका था। इसके बाद टीम ने लगातार निगरानी कर 25 जुलाई को आरोपी को धर दबोचा।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।