
दिल्ली के पूर्वी जिले की मयूर विहार थाना पुलिस ने गश्त और तकनीकी निगरानी के दौरान एक आदतन चोर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय ऋषु के रूप में हुई है, जो त्रिलोकपुरी के 30 ब्लॉक का रहने वाला है। उसके पास से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर बाइक और चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम को स्टार सिटी मॉल के पास संदिग्ध रूप से घूमते एक युवक पर शक हुआ। जब उसकी बाइक का नंबर चेक किया गया तो वह 10 दिन पहले मयूर विहार एक्सटेंशन से चोरी हुई निकली। पूछताछ में आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक और मोबाइल चोरी की बात कबूल की।
उसने बताया कि वह चोरी के मोबाइल्स को सस्ते दामों पर राह चलते लोगों को बेच देता था। चारों मोबाइल्स की पहचान उनके IMEI नंबर से अलग-अलग एफआईआर से की गई है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर और भी मामलों की जांच कर रही है। जनता से अपील की गई है कि अपने वाहन और मोबाइल को सार्वजनिक स्थानों पर लापरवाही से न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें।