
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मालिक के विश्वासघात में उसके ही नौकर ने 27 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। मामले की जांच में जुटी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जितेन्द्र मेहता उर्फ जीत के रूप में हुई है, जो पहली बार अपराध में पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक, 37 वर्षीय जितेन्द्र मेहता, जो पेशे से इक्विटी डीलर था, मालिक राम कुमार वर्मा के यहां काम करता था। उसे दफ्तर से 27 लाख रुपये इकट्ठा कर लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन 15 जुलाई की शाम रकम लेकर वह गायब हो गया और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। मालिक ने तुरंत मॉडल टाउन थाने में शिकायत दी, जिस पर केस दर्ज कर एक स्पेशल टीम बनाई गई।
जांच टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार तकनीकी निगरानी करते हुए आरोपी का सुराग लुधियाना में लगाया। पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद 20 जुलाई को आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपना ठिकाना बदलने की फिराक में था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने मालिक की स्कूटी से ही रकम लेकर फरार हुआ था और उसी स्कूटी का इस्तेमाल करते हुए लुधियाना पहुंचा।
पुलिस ने आरोपी के पास से 14 लाख 5 हजार रुपये नकद, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा 10 लाख 50 हजार रुपये दो बैंक खातों में जमा मिले, जिन्हें पुलिस ने फ्रीज कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहली बार कोई जुर्म किया है और उसका मकसद जल्दी अमीर बनना और ऐशो-आराम की जिंदगी जीना था। फिलहाल पुलिस बाकी रकम की बरामदगी और किसी और वारदात में आरोपी की संलिप्तता की जांच कर रही है।