
पालनपुर (गुजरात)। निःसंतानता के इलाज में अग्रणी इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने गुजरात में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए पालनपुर में नया फर्टिलिटी क्लिनिक शुरू किया है। अरुण एवेन्यू, आबू रोड हाईवे पर खुले इस सेंटर का उद्देश्य संतान सुख की चाह रखने वालों को आधुनिक रिप्रोडक्टिव केयर, जांच और उपचार की सुविधाएं मुहैया कराना है।
उद्घाटन समारोह में पालनपुर विधायक अनीकेतभाई ठाकर, बनास डेयरी के पार्थिभाई चौधरी और इन्दिरा आईवीएफ अहमदाबाद के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. पार्थ डी. जोशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक अनीकेतभाई ने कहा कि फर्टिलिटी हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ी जरूर है, लेकिन सही वक्त पर इलाज लेना जरूरी है और यह सेंटर इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। पार्थिभाई चौधरी ने भी इस पहल को स्थानीय जरूरतों के मुताबिक बेहद जरूरी बताया।
इन्दिरा आईवीएफ के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. पार्थ डी. जोशी ने कहा कि अनुभवी विशेषज्ञों की टीम के साथ यह सेंटर उच्च गुणवत्ता की सेवाएं देगा। सेंटर हेड डॉ. पार्थ जे. जोशी ने भरोसा दिलाया कि यहां मरीजों को इलाज के हर पड़ाव पर भरोसेमंद सहयोग और सही सलाह मिलेगी।
देशभर में 169 से ज्यादा क्लिनिक वाले इन्दिरा आईवीएफ का पालनपुर सेंटर गुजरात में गुणवत्तापूर्ण फर्टिलिटी केयर की सुलभता को नई ऊंचाई देगा।