
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग तस्कर और हत्या की साजिश में फरार आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 71 ग्राम स्मैक, एक हारियर SUV कार और नशे की तौलने वाली मशीन बरामद हुई है।
विपिन लंबे समय से NDPS और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। वह दिल्ली से फरार होकर अलीगढ़ में छिपा हुआ था और महीने में दो बार स्मैक की खेप लेकर दिल्ली आता था। पुलिस को जैसे ही उसके आने की जानकारी मिली, टीम ने प्लान बनाकर पीछा किया और आखिरकार उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
पूछताछ में विपिन ने न केवल ड्रग सप्लाई की बात कबूली बल्कि यह भी खुलासा किया कि उसने अपने दुश्मनों को खत्म करने के लिए रवि साहू को पिस्टल दी थी, जिससे एक महिला पर फायरिंग हुई थी।
विपिन पहले भी लूट, हथियार, स्नैचिंग और NDPS जैसे छह मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।