
नई दिल्ली। उत्तरी-पश्चिमी जिले की भारत नगर थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ छोटी के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी, लूट और झपटमारी के 13 मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को अशोक विहार के पिकनिक हट पार्क में सुबह 11:30 बजे के करीब प्रेम अग्रवाल टहल रहे थे, तभी पीछे से दो युवकों ने उनका मोबाइल फोन और 1200 रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद भारत नगर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई सूर्यकांत, कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल आशाराम की टीम का गठन किया गया। टीम ने इंस्पेक्टर राम किशोर (एसएचओ भारत नगर) और एसीपी अशोक विहार श्री आकाश रावत की देखरेख में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर पार्क के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लोकल इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर कई जगह छापेमारी की गई। इसी दौरान पिकनिक हट पार्क के पास से विकास उर्फ छोटी को धर दबोचा गया।
पूछताछ में विकास ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह आसान पैसे कमाने के लिए लगातार झपटमारी और चोरी करता रहा है।
पुलिस अब उसके साथी की तलाश में जुटी है और यह भी खंगाला जा रहा है कि वह हाल ही में किन अन्य वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने में यह गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है।