
उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जाफराबाद थाने में दर्ज एक हथियार बरामदगी मामले की जांच के दौरान चार आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया था, लेकिन उनका एक साथी उवैस गाज़ी उर्फ़ उवैस गद्दी पुलिस की पकड़ से फरार हो गया था।
23 वर्षीय उवैस गाज़ी, जो दिल्ली के जाफराबाद स्थित चौहान बांगर इलाके का रहने वाला है, गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी की तलाश के लिए डीसीपी (उत्तर-पूर्व) आशिष मिश्रा के निर्देशन में इंस्पेक्टर धीरज कुमार की अगुवाई में एसआई कौशिक घोष, एसआई प्रमोद, एसआई हिमांशु, एएसआई अमित त्यागी और हेड कांस्टेबल प्रशांत, सचिन व अमित की एक विशेष टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी निगरानी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर यूपी के मेरठ इलाके में दबिश दी और 27 जुलाई को फरार आरोपी को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से हथियार तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।