
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने दो शातिर झपटमार और वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार चोरी की स्कूटी और दो झपटे हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झपटमारी और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर नशे की लत पूरी करते थे।
19 जुलाई को कृष्णा नगर निवासी समीर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह टीएसआर चालक है और आनंद विहार स्थित ईडीएम मॉल के पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी पीछे से आए एक स्कूटी सवार ने उसका फोन झपट लिया और गाजीपुर सब्जी मंडी की तरफ भाग गया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात में इस्तेमाल स्कूटी सीमापुरी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। तकनीकी जांच और लोकल मुखबिरों की मदद से पुलिस टीम आनंद विहार झुग्गियों तक पहुंची और वहां से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय मनजीत तोमर और 19 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। पूछताछ में मनजीत ने EDM मॉल के पास हुई मोबाइल झपटमारी की बात कबूल की और बताया कि उसने चुराया हुआ वीवो मोबाइल आकाश को बेचने के लिए दिया था। आकाश ने यह फोन महाराजपुर निवासी संदीप को 2300 रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने आकाश के घर से एक रेडमी मोबाइल भी बरामद किया है। मनजीत की निशानदेही पर पुलिस ने आनंद विहार के विवेकानंद स्कूल के पास से दो और चोरी की स्कूटी भी बरामद की हैं। पूछताछ में पता चला कि ये स्कूटी सीमापुरी और मधु विहार थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं। आरोपी चोरी के दोपहिया वाहन इस्तेमाल कर झपटमारी करते थे और वारदात के बाद उन्हें सुनसान जगहों पर छुपा देते थे। पकड़े गए मनजीत पर पहले से दिल्ली में झपटमारी, चोरी और लूट के 12 केस दर्ज हैं जबकि आकाश पहली बार पकड़ा गया है। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातें करते थे।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि सुनसान इलाकों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल सावधानी से करें और दोपहिया वाहनों पर सुरक्षा ताले या जीपीएस लगवाएं। साथ ही बिना नंबर प्लेट की दोपहिया गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।