
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बढ़ती झपटमारी और लूट की वारदातों पर लगाम कसते हुए मधु विहार पुलिस की क्रैक टीम ने एक कुख्यात स्नैचर को धर दबोचा। आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल फोन और अवैध बटनदार चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, हाल ही में इलाके में झपटमारी और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था, जिसके बाद गश्त और पिकेट चेकिंग को बढ़ाया गया। इसी दौरान हेड कांस्टेबल सचिन त्यागी और कांस्टेबल अश्विनी को गुप्त सूचना मिली कि आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड के पास एक संदिग्ध युवक चोरी की स्कूटी से घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
पूछताछ में युवक अपनी भागने की वजह नहीं बता सका। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की स्कूटी, एक मोबाइल फोन और बटन से खुलने वाला अवैध चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो मंडावली इलाके का रहने वाला है और महज 27 साल की उम्र में पहले ही चार आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और पैसों की तंगी के चलते वारदातों को अंजाम देता था। वह सुनसान जगहों पर अकेले राहगीरों को निशाना बनाता था ताकि आसानी से लूट कर सके।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सुनसान जगहों से बचें। किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।