पूर्वी दिल्ली में छठ पूजा का पर्व इस बार 7 और 8 नवंबर को 35 स्थानों पर धूमधाम से मनाया जाएगा। पूर्वी जिला राजस्व विभाग ने विभिन्न सरकारी एजेंसियों और छठ पूजा समितियों के सहयोग से इन स्थानों पर विशेष तैयारियां की हैं। सरकार के निर्देशानुसार, छह मॉडल छठ घाट बनाए गए हैं, जिन पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए कई विभागों के साथ तालमेल किया है। पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम, और जल बोर्ड जैसे विभाग छठ पूजा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। इन सभी एजेंसियों की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूजा के आयोजन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
पूर्वी जिले के जिलाधिकारी श्री अमोल श्रीवास्तव स्वयं इन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार भी फील्ड में रहकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं ताकि समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें।
जिला प्रशासन ने पूर्वी दिल्ली के सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन निर्धारित घाटों पर आकर छठ पूजा का हिस्सा बनें और पर्व को सफल बनाएं।