
नई दिल्ली। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक युवती पर उसके पूर्व मंगेतर द्वारा चाकू से हमला करने की साजिश को पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते नाकाम कर दिया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से चाकू भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार कृष्णा मार्केट इलाके में हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण और शिव कुमार पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक ऑफिस के बाहर हंगामा देखा। पास जाकर पता चला कि एक युवक हाथ में चाकू लिए युवती को धमका रहा था और कह रहा था, “अब देखता हूं तुम किसी और से कैसे शादी करती हो।” मौके पर ही बीट स्टाफ और स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और तुरंत थाने से अतिरिक्त पुलिस बुलाकर उसे काबू किया गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान करण निवासी पहाड़गंज, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। युवती ने पुलिस को बताया कि करण से उसकी सगाई छह महीने पहले टूट गई थी, जिसके बाद से ही वह लगातार उसे परेशान कर रहा था। आरोपी ने युवती के ऑफिस में घुसकर उस पर हमला करने की कोशिश की और शादी से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मौके से चाकू भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने अपनी सतर्कता से एक बड़ी वारदात को टालकर महिलाओं की सुरक्षा में अपनी प्रतिबद्धता फिर साबित की है।