नई दिल्ली, 8 जनवरी 2025:
भाजपा नेता और नई दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से “हर घर नौकरी” अभियान के तहत रोजगार मेले का आयोजन करने की घोषणा की है। यह मेला 15 जनवरी 2025 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें 50 से अधिक प्रमुख कंपनियां विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार करेंगी।
मेले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 15 विशेष स्थानों पर लगाए गए कैंपों में जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिनमें बी.आर. कैंप, जोधपुर मेस, पी एंड टी कॉलोनी, और प्रिंसेस पार्क जैसे स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही, QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा दी गई है।
घोषणा के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह रोजगार मेला युवाओं के लिए उनके कौशल और योग्यता के आधार पर सुनहरे अवसर प्रदान करेगा। भाजपा का ‘हर घर रोजगार, हर घर समृद्धि’ का नारा इसी सोच का परिणाम है।”
मेले के दिन, सुबह 10 बजे से साक्षात्कार शुरू होंगे। इस दौरान सैकड़ों पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रवेश वर्मा ने इसे दिल्ली के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का रास्ता बताते हुए कहा कि यह मेला उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर देगा।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रवेश वर्मा ने लाडली योजना के तहत नई दिल्ली क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कई पहल की थीं, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हुईं।