नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार और समाचार पोस्ट डेली के प्रधान संपादक कमलेश कौल वकील के सम्मान में एक भावपूर्ण स्मृति सभा आयोजित की। कमलेश वकील का 24 नवंबर को गुरुग्राम में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। सभा में पत्रकारिता, कानून और सामाजिक जगत से जुड़े कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने की। उन्होंने पत्रकारों के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रेस क्लब नियमित रूप से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता है। एक शिविर में डॉक्टरों ने पाया कि 90% पत्रकार मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के दिल्ली प्रवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह ने सुझाव दिया कि पत्रकारों के लिए ग्रुप स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए, जिससे वे आपात स्थिति में बेहतर इलाज करा सकें।
सभा में आदिश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल), उत्पल कौल (महासचिव, ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा), रोहित सिंह (आईएएस, झांसी), पारुल जैन (अध्यक्ष, भारतीय महिला प्रेस कोर), समीर चुंगरू (अध्यक्ष, कश्मीरी समिति दिल्ली) सहित कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने कमलेश वकील के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए।
कमलेश वकील के उल्लेखनीय करियर को याद करते हुए वक्ताओं ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पहला अंग्रेजी दैनिक समाचार पोस्ट शुरू किया। 1990 के उग्रवाद के दौरान नई दिल्ली में प्रवास के बाद भी उन्होंने इसके प्रकाशन को जारी रखा। उनकी नैतिक पत्रकारिता, सत्य के प्रति अडिग निष्ठा और समाज के प्रति योगदान को सभी ने सराहा।
सभा में कमलेश वकील के परिवार – उनकी पत्नी नीरजा वकील और उनके बेटे ऋषि और राहुल वकील – को समर्थन और सहानुभूति व्यक्त की गई। उपस्थित लोगों ने उनके 45 वर्षों के पत्रकारिता करियर को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने समाज और पत्रकारिता में गहरा प्रभाव डाला।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत भाटिया ने किया।