नई दिल्ली, 06 दिसंबर 2024:
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज इण्डिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के मुख्यालय, भारत मंडपम, नई दिल्ली में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आईटीपीओ एस/एसटी एम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) के तत्वावधान में बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप सिंह खरोला सहित संगठन के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने उनके द्वारा समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए किए गए संघर्षों को सराहा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, जो भारत के संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता थे, उनके विचार आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। इस समारोह ने उनकी स्मृति को और भी सजीव कर दिया।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा मौन धारण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।