शोभायात्रा से पूर्व श्री चंदौलिया जी ने विधिवत पूजा अर्चना की, जिसके बाद यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे और यात्रा के दौरान धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शोभायात्रा की महत्ता और धार्मिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। बिरला मंदिर की शोभायात्रा ने सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करते हुए सामूहिक धार्मिक भावना का प्रसार किया।