
दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके के महाकाली शिव मंदिर में चार दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मंदिर से मूर्तियां और पूजा सामग्री चुराने वाले आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी रहीस मलिक को भी दबोच लिया गया है। दोनों के कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है।
27 जुलाई को मंदिर के पुजारी ने बुराड़ी थाने में चोरी की सूचना दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचनाओं की मदद से आरोपी दिलीप को कर्गिल कॉलोनी से पकड़ा। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने मंदिर सुनसान देखकर मूर्तियां चुराईं और महज 1000 रुपये में कबाड़ी रहीस को बेच दीं। रहीस के कबाड़ दुकान से पुलिस ने मूर्तियां और पूजा का सामान भी बरामद कर लिया।
आरोपी दिलीप पहले भी हत्या के प्रयास और लूट के मामलों में जेल जा चुका है और नशे का आदी है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।