नोएडा, 6 दिसंबर, 2024: आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नोएडा महानगर द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सेक्टर 37 स्थित अंबेडकर पार्क में सांसद डॉ. महेश शर्मा, बरोला के सेक्टर अंबेडकर भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल और सेक्टर 119 जिला कार्यालय पर पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रमों में भाजपा के कई गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहब के अथक प्रयासों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्रीमती कांता कर्दम भी उपस्थित रहीं, और सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की।
कार्यक्रमों में उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, विनोद शर्मा, उमेश यादव, प्रदीप चौहान, कल्लू सिंह, अजय गौतम, हरिओम जाटव, सूरजपाल राणा, नीरज चौहान, गोविंद कोरंगा, अमरजीत दास, और अहसान खान जैसे वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।