
नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 —
दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिले के कल्याणपुरी थाने की टीम ने मोबाइल झपटमारी के एक मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने दो आदतन स्नैचर्स को धर दबोचा है, जिनके पास से कुल 9 चोरी/झपटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, नए कपड़े और 5000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक उर्फ लाल निवासी अंबेडकर बस्ती, गोंडा और अनीश निवासी खजूरी खास के रूप में हुई है।
यह मामला 7 जुलाई को उस समय सामने आया जब एक महिला म्यूजिक टीचर ने पुलिस को सूचना दी कि चांद सिनेमा के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन और ₹10,000 रुपये वाला पर्स झपट लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शोपीस पर निगरानी और तकनीकी सहायता की मदद से जांच टीम ने बाइक की लोकेशन को ट्रेस किया और नई उस्मानपुर, शास्त्री पार्क, भजनपुरा चौक, खजूरी खास समेत कई जगहों पर निगरानी के बाद बाइक को शेरपुर चौक स्थित एक सैलून के बाहर देखा। जब टीम ने सैलून के अंदर दबिश दी, तो दोनों आरोपी वहीं मिले और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक ही दिन में कई झपटमारियां की थीं ताकि हरिद्वार जाने के लिए पैसे जुटा सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि वे पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान बदलने की कोशिश में सैलून आए थे और नए कपड़े भी खरीदे थे।
गिरफ्तार रितिक पहले से तीन मामलों में शामिल पाया गया है, जबकि अनीश का आपराधिक रिकॉर्ड अभी सामने नहीं आया है। दोनों आरोपी बेरोजगार हैं और कम पढ़े-लिखे हैं। फिलहाल पुलिस तीसरे साथी और चोरी के मोबाइलों के रिसीवर की तलाश में जुटी है।
पूर्वी जिला पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें, खासकर जब मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हों या कीमती सामान साथ रखे हों। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाने या 112 पर दें।
कल्याणपुरी पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।