
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की भजनपुरा थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला से बैग झपटने वाले कुख्यात बदमाश को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, बैग और जरूरी दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक 15 जुलाई को 27 वर्षीय महिला ने भजनपुरा थाने में शिकायत दी थी कि वह यमुना विहार स्थित ब्लड कलेक्शन सेंटर जा रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक ने पीछे से आकर उसका कंधे पर टंगा बैग झपट लिया और फरार हो गया। बैग में उसका मोबाइल फोन, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई में एएसआई नौशाद, हेड कॉन्स्टेबल सचिन, कुलदीप और कांस्टेबल नरेंद्र, दिनेश की टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान आमिर पुत्र कमरुद्दीन निवासी न्यू मुस्तफाबाद, उम्र 28 साल के रूप में हुई है।
पूछताछ में आमिर ने झपटमारी की वारदात कबूल कर ली है और उसने यह भी बताया कि वह पहले भी लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के सात मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसके पास से महिला का मोबाइल फोन, बैग और आईडी कार्ड बरामद कर लिया है। पुलिस टीम की इस तत्परता ने इलाके के लोगों में भरोसा और मजबूत किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर बाकी मामलों की भी जांच कर रही है।