राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 14वाँ दीक्षांत समारोह-2025 25 मार्च 2025 को

14 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे करेंगे शिरकत
14वें दीक्षांत समारोह में 9521 डिग्रियों, 1 कुलाधिपति एवं 1 कुलपति स्वर्ण पदक एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 36 पीएचडी डिग्री का होगा वितरण* *अकादमिक उत्कृष्टता और प्रौद्योगिकी के वैश्विक माहौल के निर्माण के साथ प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की सर्वांगीण उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है आरटीयू:

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा का 14वाँ दीक्षांत समारोह 25 मार्च 2025 को केडीए ऑडिटोरियम, कोटा में आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अनुसंधान को बढ़ावा देकर अकादमिक उत्कृष्टता स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय न केवल तकनीकी शिक्षा को सशक्त बना रहा है, बल्कि प्रदेश और देश में उच्च शिक्षा के वैश्विक मानकों को भी बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 9521 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। समारोह के दौरान कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 36 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। इस समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे करेंगे, जबकि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमा शंकर दुबे सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल एवं विद्या परिषद के सदस्यगण राजस्थान राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, राजभवन के अधिकारी, विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव, विभिन्न संबद्ध महाविद्यालयों के चेयरमैन, निदेशक, प्राचार्य, विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, संकाय सदस्य, शिक्षक, विभिन्न शिक्षाविद, विद्यार्थी व उनके अभिभावक, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण भी शामिल होंगे। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार का प्रतीक बन चुका है। उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण, अनुसंधान और उद्योगोन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से यह संस्थान विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है। आरटीयू ने तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के साथ-साथ नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और शोध के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। अपनी स्थापना से लेकर अब तक विश्वविद्यालय ने हजारों मेधावी इंजीनियर, प्रबंधक और शोधार्थी तैयार किए हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। 14वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सफल विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। इनमें पीएचडी के 36, एमटेक के 212, एमआर्क के 1, एमबीए के 745, एमसीए के 595, बीटेक के 7817, बीआर्क के 113 और बीएचएमसीटी के 2 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। इस वर्ष कुल 7487 छात्र और 2034 छात्राएँ उपाधि प्राप्त करेंगे। इस समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक कौटिल्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, जयपुर के एमटेक (ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम के छात्र आदित्य शर्मा को प्रदान किया जाएगा, जबकि कुलपति स्वर्ण पदक आर्या इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर की बीटेक पाठ्यक्रम की छात्रा रश्मि कुमारी को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें एमटेक के 4, एमबीए के 1, एमसीए के 1, बीटेक के 13 और बीआर्क के 1 विद्यार्थी शामिल हैं। इन 20 विद्यार्थियों में 11 छात्र एवं 9 छात्राएँ हैं। 14 वें दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पाठयक्रमों में अभियांत्रिकी संकाय के 28, प्रबंधन संकाय में 03 एवं कम्प्युटर एप्लीकेशन संकाय के 05 सहित कुल 36 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत 24 छात्र एवं 12 छात्राएं सम्मिलित है।

यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की मेहनत, संकल्प और सफलता का उत्सव है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। दीक्षांत समारोह के उपरांत, विश्वविद्यालय के समस्त संबद्ध महाविद्यालयों में भी डिग्री वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिससे सभी विद्यार्थियों को उनकी उपाधियाँ सुव्यवस्थित रूप से प्रदान की जा सकें। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का यह प्रयास प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को नई ऊँचाई प्रदान करने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट

  • Leema

    Related Posts

    द्वारका में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, बटनदार चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद

    द्वारका जिले की साउथ थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर इलाके में हो रही चोरियों और लूटपाट की वारदातों पर बड़ा पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपी…

    दिल्ली में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो अंतरराज्यीय सप्लायर गिरफ्तार

    दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    द्वारका में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, बटनदार चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद

    द्वारका में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, बटनदार चाकू और चोरी की स्कूटी बरामद

    दिल्ली में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो अंतरराज्यीय सप्लायर गिरफ्तार

    दिल्ली में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो अंतरराज्यीय सप्लायर गिरफ्तार

    दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में लूट की वारदात नाकाम, पेट्रोलिंग पुलिस ने तीन लुटेरे रंगे हाथों दबोचे

    दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में लूट की वारदात नाकाम, पेट्रोलिंग पुलिस ने तीन लुटेरे रंगे हाथों दबोचे

    शस्त्र समेत अपराधी गिरफ्तार, सीलमपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली

    शस्त्र समेत अपराधी गिरफ्तार, सीलमपुर पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली

    चाकूबाज़ी की वारदात में फरार पांच आरोपी पकड़े, डेढ़ घंटे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

    चाकूबाज़ी की वारदात में फरार पांच आरोपी पकड़े, डेढ़ घंटे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

    पूर्वी दिल्ली में फरार अपराधी गिरफ़्तार, यूपी के मेरठ से दबोचा गया हथियार कांड का आरोपी

    पूर्वी दिल्ली में फरार अपराधी गिरफ़्तार, यूपी के मेरठ से दबोचा गया हथियार कांड का आरोपी