
दिल्ली के उत्तर जिले के रूप नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को महज 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी एक युवती से एप्पल आईफोन और नकदी समेत पर्स छीनकर फरार हो गए थे।
मामला 7 जुलाई 2025 का है, जब यूपी के सहारनपुर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती, जो दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है, अपने पीजी लौट रही थी। तभी रूप नगर पार्क के पास पीछे से आए स्कूटी सवार दो लड़कों ने उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया और मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही रूप नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई। SHO इंस्पेक्टर रमेश चंदर की देखरेख और ACP सिविल लाइंस विनीता त्यागी के निर्देशन में हेड कांस्टेबल राजनीश, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल सनवार मल और कांस्टेबल आदेश की एक टीम बनाई गई। टीम ने मौके और आसपास लगे CCTV कैमरों की गहन जांच की। फुटेज से पता चला कि वारदात में लाल रंग की TVS NTORQ स्कूटी का इस्तेमाल हुआ था, जिसका नंबर आंशिक तौर पर फुटेज में मिला।
स्कूटी के नंबर के आधार पर ट्रांसपोर्ट विभाग से जानकारी निकाली गई और शक के आधार पर 10 स्कूटी चिन्हित की गईं। जांच के बाद एक स्कूटी संदिग्ध पाई गई, जो ब्रिजेश नामक व्यक्ति की थी। पुलिस ने जब ब्रिजेश से पूछताछ की तो पता चला कि स्कूटी उसका बेटा कनिकेत लखन चला रहा था। पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में कनिकेत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने मोहम्मद सजाब उर्फ साजिब के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
कनिकेत की निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मद सजाब को वजीराबाद इलाके से दबोच लिया और युवती से छीना गया आईफोन भी बरामद कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद सजाब पिछले तीन साल से आपराधिक वारदातों में लिप्त है और नशे का आदी है। वही कनिकेत को भी वारदात के लिए उकसाता था। दोनों ने घटना के बाद पर्स से पैसे खर्च कर दिए और दस्तावेजों समेत पर्स नाले में फेंक दिया। मोबाइल बेचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी में कनिकेत लखन आईटीआई कर रहा है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि मोहम्मद सजाब पहले भी झपटमारी के दो मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने स्कूटी और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
उत्तर जिला डीसीपी राजा बंथिया ने मामले का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की है।