
दिल्ली के रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बाइक सवार शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक हिमांशु उर्फ हेलीकॉप्टर है, जो कभी राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी था, जबकि दूसरा आरोपी आदित्य उर्फ सोनू उर्फ भूखा है, जो पहले हत्या के मामले में भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
29 जुलाई की रात अमन विहार इलाके में एक घर के बाहर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता अंकित यादव ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो दो हमलावर बाइक पर फरार होते दिखे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर विजय समारिया की अगुवाई में पुलिस टीम ने आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पता चला कि फायरिंग करने वाला हिमांशु और बाइक चलाने वाला आदित्य है। दोनों को सुखी नहर, किराड़ी इलाके से दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल कर ली।
हिमांशु पहले स्कूल के दिनों में कबड्डी का उभरता खिलाड़ी था लेकिन गलत संगत में पड़कर अपराध की दुनिया में उतर गया। वहीं आदित्य पहले नाबालिग रहते हुए हत्या के मामले में भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस अब इनके गिरोह से जुड़े बाकी नेटवर्क की भी जांच कर रही है।