
दिल्ली में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ को सख्ती से अमल में लाते हुए रोहिनी जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10.44 ग्राम कोकीन और अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रोहिनी जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल लगातार इलाके में नशे के सौदागरों पर नजर रखे हुए थी। इसी कड़ी में 16 जुलाई को टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रशांत विहार इलाके में एक युवक कोकीन की सप्लाई करने वाला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड ने छापा मारा और 27 वर्षीय ड्रग पेडलर सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि सद्दाम हुसैन दिल्ली के सतबाड़ी इलाके का रहने वाला है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वह ऑटो में सवार होकर कोकीन की सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने मौके से ऑटो समेत कोकीन जब्त कर ली। प्रशांत विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर कोकीन की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है ताकि नशे के इस जाल को जड़ से खत्म किया जा सके। पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलते हुए राजधानी को नशे से मुक्त करने का संकल्प दोहराया है।